Amit Shah News Today

Amit Shah News Today: जनवरी 2028 से 1 किलो दाल का भी नहीं करेंगे आयात: अमित शाह का बड़ा बयान

0 Comments

Amit Shah News Today: जनवरी 2028 से 1 किलो दाल का भी नहीं करेंगे आयात: अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah News Today: सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार के तुवर दाल खरीद मंच पेश किया और कहां की दिसंबर 2027 तक देश को दलों में आत्मनिर्भर बनना चाहिए उन्होंने साथ ही कहा कि हम जनवरी 2028 से 1 किलोग्राम दाल भी आयात नहीं करेंगे इस मंच पर किसान पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं बाजार मूल्य पर बेच सकते हैं।

अमित शाह ने कहा कि भविष्य में उड़द और मसूर दाल के किसानों के साथ-साथ मक्का किसानों के लिए भी इसी तरह की सुविधा शुरू की जाएगी मंत्री ने मंच के माध्यम से तुवर की बिक्री की भुगतान के लिए 25 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण के जरिए करीब 68 लख रुपए हस्तांतरित भी किया इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी उपस्थित रहे हैं।

कृषि क्षेत्र में आएगा बड़ा सुधार?

अमित शाह ने कहा कि अधिक किस दलों की खेती नहीं कर रहे हैं क्योंकि कीमतें सुनिश्चित नहीं है मंच के जरिए खरीद के साथ यह पहल कृषि के क्षेत्र में एक बड़ा सुधार लाएगा और दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद करेगी।

दाल की उत्पादन और खपत में 3% का फर्क?

भारत में विश्व का करीब लगभग 25% है दाल का उत्पादन होता है किंतु खपत के मामले में 28% है यानी की 3% ज्यादा इसकी आपूर्ति आयात से होती है वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल मिलाकर लगभग 25 का आयात हुआ था जो 2021-22 में 9.44 प्रतिशत बढ़कर 27 लाख तन हो गया है।

लगातार बढ़ रहा दलों का उत्पादन?

अमित शाह ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुना से अधिक की वृद्धि के दम पर पिछले 10 वर्ष में दालों का उत्पादन 2013-14 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में 1.92 कारोबार टाइम से बढ़कर 2022-23 में 2.605 करोड़ तन हो गया है इसमें 9 वर्षों में 62.5% की वृद्धि हुई है।

कनाडा से होता है सबसे अधिक आयात?

चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीने से ही 7.70 टन दाल का आयात हो चुका है जो पिछले बार की इसी अवधि में 2.89 लाख तन की तुलना में ढाई गुना अधिक है वर्ष 2022-23 में कनाडा से 4.50 टन दाल का आयात किया गया है।

Most Important links

WhatsApp Group Join  Click Here 
Next Page  Click Here 
Telegram Channel  Click Here 

 

Read More : Ayushman Card New List 2024 : नया साल आयुष्मान कार्ड की नई सूची जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करें – Nai Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts