रतन टाटा की कुल संपत्ति की करें तो भले ही उनकी कंपनियां कमाई के मामले में दुनियाभर में डंका बजा रही हैं

रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी शादी सिमोन से हुई थी। और वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं

Arrow

इस पारिवारिक संबंध के चलते ही नोएल टाटा, ग्रुप की विरासत संभालने वाले नामों में सबसे आगे हैं। नोएल टाटा के तीन बच्चे माया, नेविल और लीह टाटा हैं जो टाटा के संभावित वारिस हैं।

Arrow

रतन टाटा भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बिजनेस मैन में से एक है. रतन टाटा 1962 में टाटा ग्रुप से जुड़े थे.

Arrow

रतन टाटा देश के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं. रतन टाटा ने शादी नहीं की थी. रतन टाटा के पास लगभग 3800 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनका कुल कारोबार 300 बिलियन डॉलर का था.

Arrow

रतन टाटा ने देश निर्माण और देश के विकास के लिए अहम योगदान है. इसके लिए  रतन टाटा को देश के दो बड़े सम्मान पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया

Arrow

रतन टाटा की कोई संतान नहीं है. ऐसे में सवाल आता है कि उनकी संपत्ति पर किसका अधिकार होगा? एन चन्द्रशेखरन टाटा संस के चेयरमैन हैं. इसके अलावा कंपनी में  उनके परिवार के अलग-अलग लोग हिस्सेदार हैं.

Arrow