sssm id मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के नागरिकों को दी जाती है। दोस्तों ,अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से हैं तो आप sssm id के बारे में ज़रूर सुना होगा या अगर आप sssm id के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको samagra id के बारे में सारी बातें बताऊंगा कि आप इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं और सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
samagra id तहत आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक यूनिक आईडी दी जाती है जिसके द्वारा आपके परिवार की पहचान होती है.
samagra id का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के रहने वाले किसी भी वर्ग के कमजोर वर्ग लोग, बीपीएल परिवारों ,वृद्ध, विधवा ,किसान , और स्टूडेंट को दी जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है.
मध्य प्रदेश सरकार ने sssm id क्यों चालू किया?
जिस प्रकार भारत सरकार ने सभी भारतीयों को आधार कार्ड रखना जरूरी किया है। ठीक उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा samagra id जरूरी कर दिया गया है.
अगर कोई योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाई जाती थी , तो उसे मध्य प्रदेश के निवासियों तक पहुंचने में महीनों गुजर जाते थे और वहां के नागरिकों द्वारा किसी एक योजना का लाभ उठाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता था और महीनों दौड़ने के बाद भी कभी-कभी कोई योजना वहां के नागरिकों को नहीं मिल पाता था।
कभी कभी ऐसा होता था की राज्य के बड़े अफसरों द्वारा योजना का लाभ खुद उठा लिया जाता था , और आम जनता का पैसा प्रदेश के नागरिकों तक नहीं पहुँच पा रही थी।
तब सरकार ने सोचा कि अगर हम एक unique id जनता को देते है तब इस ID से हरेक जनता की पहचान होगी और योजना का लाभ हरेक जनता तक पहुंचेगी। तक सरकार ने sssm ID हरेक परिवार को दिया।sssm Id को samagra id भी बोले जाते है।
what is samagra id? क्या होता है sssm id?
समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाती है . यह ID उस परिवार का आर्थिक स्थिति को देखकर बनाई जाती है। samagra id मुख्यतः दो प्रकार होती हैं।
पहला आईडी परिवार के मुखिया को दी जाती है जो कि 8 अंकों की होती है।
दूसरी आईडी परिवार के सारे सदस्यों को दी जाती है और यह 9 अंकों की होती हैं।
samagra id के क्या लाभ है?
- समग्र ID लेने से आपका पूरा Details MP Government के पास चला जायेगा। जिससे अगर कोई nai Yojana सरकार लाती है तो आपको लाभ मिल सके।
- sssm ID के द्वारा आप अपने राशन कार्ड बनवा सकते है।
- इसके द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विवाह योजना का लाभ उठा सकते है।
- अगर आप एक Student हो तो आपको छात्रवृति का लाभ ले सकते है।
- सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन का लाभ उठा सकते है।
- इसके द्वारा नरेगा की payment ले सकते है।
- महिलाओं को राज्य में दी जा रही सहायता का लाभ उठा सकते है।
How to Apply samagra ID ?समग्र आईडी के लिए अप्लाई कैसे करें?
सरकार द्वारा समग्र आईडी अप्लाई करने का दो तरीका है।
ऑफलाइन और ऑनलाइन
Document Required For sssm ID
Form Apply करने से पहले आपको कुछ जरूरी Documents (पेपर ) अपने साथ रखना है। बिना इन पेपर को आप SSSm ID के लिए Apply नहीं कर सकते है। कौन सा पेपर लगेगा ये आपको निचे बताये गए है।
- नाम संबंधी दस्तावेज ( इनमें से कोई एक आईडी का होना जरूरी है) 10 वीं कक्षा की अंकसूच (आधार कार्ड ,मतदाता परिचय पत्र ,राशन कार्ड ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस ,शासकीय परिचय पत्र )
- मोबाइल नंबर
Offline विधि द्वारा samagra id के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आपके एरिया में Internet की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप Offline माध्यम से समग्र आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने गांव के ग्राम पंचायत या ब्लॉक में जाकर समग्र आईडी का फॉर्म भर कर जमा करना होगा।
फॉर्म जमा करने के कुछ दिनों बाद आपका समग्र आईडी बनकर तैयार हो जाएगा , और आपको मिल जायेंगे। दोस्तों आप समग्र आईडी फॉर्म ऑनलाइन निकाल सकते हैं। Online निकालने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर जाना होगा और फिर वहां से डाउनलोड कर Print करना होगा-
Samagra Id Form Download करने के लिए Click करें।
Online विधि द्वारा samagra id के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आपके पास Internet की सुविधा उपलब्ध है तो आप Samagra Id के लिए Online apply कर सकते है। Online apply करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया समग्र पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
समग्र पोर्टल पर जाने के लिए Click करें।
समग्र पोर्टल पर जाने के बाद आपको सामग्र नागरिक सेवा User manual option में परिवार को पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

जैसी आप परिवार रजिस्ट्रेशन पर Click करेंगे अगले window में एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को आपको सही से भरना है , अगर आप इस Form में कुछ गलती भरते हैं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और आपको समग्र आईडी नहीं मिलेंगे तो ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप Form को सही-सही भरे। इस Form को कैसे भरना है निचे बताये नियमों का पालन करें।
ADDRESS RELATED DETAILS
इस फॉर्म में सबसे पहले आपको ADDRESS RELATED DETAILS भरना है। जैसे कि आप कहां से हो आपका जनपद कौन सा है आपका हाउस नंबर क्या है आपके गाँवों कौन सा है। सारी डिटेल्स को आपको भरना है।

DETAIL OF FAMILY HEAD
जब आप ADDRESS RELATED DETAILS को भर देंगे। उसके बाद आपसे आपका परिवार का Details भरना है , की आपके परिवार का मुखिया कौन है। इस सेक्शन में आपको अपने मुखिया का नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर इज आदि भरना है।

UPLOAD DOCUMENT
फैमिली डिटेल डालने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। आप कोई भी ऊपर बताये Document Upload कर सकते है।

Add Family member
अगर आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को जोड़ना चाहते है तो आप उनका भी नाम ADD Family Member पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं।
जैसे ही आप ADD Family Member पर क्लिक करेंगे। एक नया Tab खुलेगा जहां आपको उनका नाम डेट ऑफ बर्थ , मोबाइल नंबर और Email -ID भरने हैं उसके बाद Add Member in Your Family पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका नया फैमिली मेंबर अकाउंट जुट जाएगा।

उसके बाद आपको Captcha भरना है फिर Register Application पर Click कर देने हैं। इतना ही करने से आपका पूरा समग्र आईडी फॉर्म भर जाएंगे और आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट कैसे करें ?
समग्र आईडी प्रिंट करने के लिए निचे बताए लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे अगले विंडो में आपका sssm id number और Captcha भरना होगा बाद प्रिंट बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते हैं आपका समग्र आईडी प्रिंट हो जाएगा।
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करने के लिए यहाँ Click करें।

sssm id number कैसे खोजें?
अगर आप अपना sssm id number भूल गए हैं या आप का समग्र कार्ड कहीं खो गया है तो आप इस विधि से अपना sssm id number जान सकते हैं . sssm id number के लिए सरकार द्वारा 7 तरीका बताए गए हैं
सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा वहां जाने के बाद आपको समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें सेक्शन में जाना होगा आप निचे बताए 7 तरीकों से sssm id number जान सकते हैं।

पहला तरीका से जानने के लिए क्लिक करें (samagra id by name)- समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
दूसरे तरीका से जानने के लिए Click करें (samagra id name se)- सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें
तीसरा विधि जानने के लिए क्लिक करें – परिवार आई डी से
चैथे तरीका से जानने के लिए Click करें – परिवार सदस्य आईडी से
पाँचवें तरीका से जानने के लिए क्लिक करें – मोबाइल नंबर से
छठे तरीका से जानने के लिए क्लिक करें – आधार नंबर से
सातवें तरीका से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – बैंक अकाउंट नंबर से
Some Frequently Asked Questions
SSSM ID Full-Form क्या है।
SSSM का full-form Samagra Unique Family ID
समग्र ID कितने number का होता है।
sssm id 8 और 9 नंबर के होते है।
समग्र Form submit करने के बाद कितने दिनों में sssm id number मिलते है।
2 -3 सप्ताह के बाद sssm id number मिल जाता है।
sssm id number बनवाने में कितना पैसा लगता है।
sssm ID सरकार द्वारा मुफ्त में बनाई जाती है।
सरकार से SSSm ID के बारे में और जानकारी लेने के लिए CONTACT कैसे करें?
ज्यादा जानकरी के लिए सरकार द्वारा जारी Helpline number पर Contact कर सकते है।
पता :-सामाजिक न्याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
फोन :- 0755- 2558391
फेक्स 2552665